आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब लोगों की जरूरत का हिस्सा बन गई है

लेकिन Open Ai के सीईओ सैम अल्टमैन ने हैरान करने वाला बयान दिया है

उन्हें लगता है कि एआई लोगों की नौकरियां छीन सकता है

उन्होंने कहा, AI का असर इलेक्शन इकोनॉमी और जॉब्स पर पड़ेगा.

उन्होंने आगे कहा, लोग अभी तक इसको लेकर ज्यादा गंभीर नहीं हैं

मुझे इसका बहुत ज्यादा डर है और यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है.

मुझे डर है Open AI का प्रॉडक्ट ChatGPT बहुत सारी नौकरियों को खा सकता है.

बता दें, Open Ai ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल चैटजीपीटी की शुरुआत की थी

दुनियाभर की कंपनियों ने एआई फीचर्स वाले एलएलएम मॉडल्स पेश कर दिए हैं.