बिग बॉस के फैंस के लिए यह साल काफी खास होने वाला है भारत की पहली AI Superstar ने भी इस शो में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं Naina Avtr भी बिग बॉस के घर में एंटर करेंगी और अपने AI पर्सनालिटी से सबको चौंकाएंगी Naina Avtr एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित वर्चुअल सुपरस्टार हैं इनकी खूबसूरती और इंटेलिजेंस का कोई जवाब नहीं है नैना अपने डिजिटल कंटेंट और यूनिक अप्रोच के लिए जानी जाती हैं पहली बार सभी कंटेस्टेंट्स के साथ एक वर्चुअल AI सुपरस्टार का मुकाबला होगा नैना के फैंस और बिग बॉस लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कैसे नाइना अपनी AI स्किल्स का इस्तेमाल करती हैं देखना ये भी होगा कि क्या उनकी AI पर्सनालिटी उन्हें शो जीतने में मदद करेगी बता दें कि सोशल मीडिया पर नैना के 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.