टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूज़र्स की डाटा सम्बंधित जरूरतों को समझते हुए एक नया डाटा पैक लांच किया है. एक दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस पैक की कीमत 26 रुपये रखी गयी है. इसके अलावा कंपनी ने अपने डाटा पैक में भी बदलाव की है. पहले यूसर्स को 19 रुपये में 1GB डाटा मिलता था लेकिन इस पैक की कीमत जुलाई में बढ़कर 22 रुपये कर दी गयी है. अब नया पैक 26 रुपये में 1.5 जीबी डाटा एक दिन की वैलिडिटी के साथ दे रहा है. इसके अलावा यूज़र्स को 33 रुपये में 2 जीबी और 49 रुपये में अनलिमिटेड डाटा भी एक दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है. कंपनी ने 77 रूपए के डाटा पैक के साथ मिलने वाले डाटा में भी बदलाव किया है. पहले इस प्लान से रिचार्ज करने पर 4 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलता था लेकिन अब यह प्लान 5 जीबी डाटा ऑफर करेगा. पहले 121 रुपये वाले प्लान के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डाटा का फायदा मिलता था. हालांकि, अब इसमें 8 जीबी डाटा मिल सकता है.