क्या आप एयरटेल के इस 10 रुपये के प्लान को जानते है आइये जनते है इसके फायदे. एयरटेल अपने करोडो ग्राहकों को जरुरत के हिसाब से अलग-अलग ऑफर प्लान करता है. यूजर्स के जरुरत के हिसाब से एयरटेल के पास महंगे प्लान के साथ साथ सस्ते प्लान भी है. एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता 10 रुपये का प्लान लेकर आया है. यह एयरटेल का एडवांस रेंटल प्लान है इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इस प्लान में 2 पैसे प्रति सेकंड की दर से कालिंग की सुबिधा मिलती है वही फिक्स लाइन कालिंग के 2.5 पैसे प्रति सेकंड खर्च करने होंगे. एयरटेल इसमें ग्राहकों को 1 रुपये की दर से लोकल SMS और 1.5 रुपये प्रति मिनट की दर से STD कालिंग ऑफर करती है. कंपनी का यह प्लान तभी काम करेगा जब आपके नम्बर पर कोई एक्टिव प्लान होगा. आपको बता दे की यह प्लान सभी सर्कल के लिए नहीं है. कंपनी ने यह प्लान सिर्फ जम्मू कश्मीर सर्कल के लिए पेश किया है.