डिजिटल दुनिया में AI ने काफी तेजी से विस्तार किया है. दुनियाभर में AI का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है.
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Instagram
एआई एंकर तो काफी चर्चा में हैं. लेकिन आज हम आपको एआई मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं.
Image Source: Instagram
इस एआई मॉडल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये Instagram से हर महीने करीब 9 लाख रुपये की कमाई कर रही है.
Image Source: Instagram
साथ ही यह दुनिया की सबसे खूबसूरत एआई मॉडल भी बन चुकी है. दरअसल, Aitana Lopez नाम की AI फैशन मॉडल है, जो दिखने में तो इंसान की तरह है, लेकिन इसे कंप्यूटर की मदद से बनाया गया है.
Image Source: Instagram
ऐताना को स्पेन की एक कंपनी The Clueless ने बनाया है. इस एआई मॉडल को बनाने के पीछे का कारण यह है कि कई बार मॉडल के उपलब्धह नहीं होने पर फैशन शो कैंसिल हो जाते थे.
Image Source: Instagram
ऐसे में उनकी टीम ने एआई मॉडल तैयार किया. ऐताना लोपेज 25 साल की लड़की है, लेकिन यह कंप्यूटर द्वारा बनाया गया कैरेक्टजर है.
Image Source: Instagram
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये एआई मॉडल काफी मिलनसार और दूसरों के प्रति काफी केयरिंग भी है. वह हर महीने करीब 8 लाख 90 हजार रुपये तक कमाती है.
Image Source: Instagram
आमतौर पर इसकी कमाई करीब 2.67 लाख रुपये होती है. इस समय ऐताना एक स्पोर्ट्स कंपनी के लिए विज्ञापन कर रही है.
Image Source: Instagram
ऐताना के इंस्टाग्राम पर 3.43 लाख से ज्याोदा फॉलोअर्स हैं. अब कई मशहूर कंपनियां इस एजेंसी से संपर्क कर रही हैं जिससे वह खुद के लिए भी एक एआई मॉडल बनवा सकें.
Image Source: Instagram
हालांकि कई लोगों का मानना है कि यह एक एआई मॉडल है जो इंसानों की तरह दिखाई देता है जिससे यह युवाओं पर असर डाल सकता है.