नासा का अलर्ट! इस दिन पृथ्वी के करीब पहुंचेगा विमान के आकार का एस्टेरॉयड अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बड़े एस्टेरॉयड को लेकर चेतावनी जारी की है नासा के मुताबिक, 4 मार्च को एक एस्टेरॉयड हमारे ग्रह के काफी करीब पहुंच सकता है इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 CW6 है, जो कि विमान के आकार जितना है वैज्ञानिकों का कहना है कि यह 170 फीट चौड़ा है, जो कि अपोलो समूह से संबंधित है यह एस्टेरॉयड 17,296 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है 4 मार्च को 38 लाख किलोमीटर की दूरी से यह पृथ्वी के करीब से गुजर सकता है नासा के एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी करने के पीछे भी एक वजह होती है जब एस्टेरॉयड पृथ्वी के 80 लाख किलोमीटर के क्षेत्र में आता है, तब नासा अलर्ट जारी करता है एस्टेरॉयड के बारे में जानकारी हासिल कर वैज्ञानिक मौजूदा स्थितियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं