क्या है क्रू-8 मिशन, जिसे Space-X ने किया लॉन्च



एलन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी ने नासा का क्रू-8 मिशन लॉन्च किया है



स्पेस एक्स के फाल्कन रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में चार यात्रियों को भेजा गया है



यह मिशन आज यानी सोमवार को सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर लॉन्च किया गया



क्रू-8 मिशन में नासा के मैथ्यू डोमिनिक, माइकल बैरेट और जेनेट एप्स गए हैं



इसके अलावा चौथा नाम मिशन के विशेषज्ञ अलेक्जेंडर ग्रीबेनकिन का है



इस मिशन के साथ बैरेट तीसरी बार स्पेस में उड़ान भर रहे हैं तो तीन नए एस्ट्रोनॉट हैं



स्पेस एक्स की मदद से ये अंतरिक्ष यात्री 6 महीने के लिए ISS के लिए रवाना हुए हैं



ISS में जाने वाले ये अंतरिक्ष यात्री उपकरणों की जांच और मरम्मत करते हैं



नासा ने इस मिशन को रविवार को उड़ान भरने के लिए निर्धारित किया था, जो स्थगित हो गया था