Android 15 के आने से कैसे बदलेगा आपका फोन?



गूगल ने अपने इवेंट के दौरान Android 15 की जानकारी दी



कंपनी ने ये भी बताया कि पिछले OS से ये कितना बेहतर होने वाला है



Android 15 के आने के बाद आपका फोन और ज्यादा सिक्योर हो जाएगा



इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको हेल्थ एंड सिक्योरिटी सेक्शन मिलने वाला है



एंड्रॉयड 15 में आप अपने हिसाब से ऐप्स को परमिशन दे सकते हैं



इसमें यूजर्स ऐप्स को केवल चुनिंदा फोटो-वीडियो का एक्सेस दे सकते हैं



Android 15 के बाद डिवाइस की परफॉर्मेंस भी ऑप्टिमाइज की जाएगी



लेटेस्ट अपडेट के बाद इसे अलग-अलग हिस्से पर यूज किया जा सकता है



एंड्रॉयड 14 में आपको नोटिफिकेशन अलर्ट और बैटरी लाइफ में सुधार मिलेगा