Apple ने अपने हेडफोन बीट्स स्टूडियो प्रो का किम स्पेशल एडिशन भारत में भी लॉन्च कर दिया है. इस नए हेडफोन में 40 घंटों के बैटरी लाइफ के साथ ही कई कमाल के फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. यह एक वायरलेस हेडफोन है जिसमें तीन रंगों का विकल्प भी मिला है. जुलाई 2023 में 4 रंगों के साथ उतारा गया था. वहीं अब स्पेशल एडिशन के साथ ये कुल सात रंगों में बाजार में मौजूद है. इस नए हेडफोन में कस्टम 40 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं. इस डिवाइस में एक्टिव नॉइज कैंसलिंग और ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिए हुए हैं. इस डिवाइस में 40 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है. वहीं ANC या ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ ये 24 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है. कंपनी के अनुसार ये डिवाइस 10 मिनट की क्विक चार्जिंग पर 4 घंटों का बैकअप देने में सक्षम है. इस नए हेडफोन में स्पैटियल ऑडियो फीचर दिया हुआ है जो आपको सिनेमा जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस देता है. इसमें बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस भी दिया गया है. एप्पल बीट्स स्टूडियो प्रो किम स्पेशल एडिशन की कीमत कंपनी ने 37,900 रुपये रखी है. यह एप्पल इंडिया की ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.