iPhone के हर एड में क्यों दिखता है 9:41 टाइम?



एप्पल की वेबसाइट हो या फिर कोई एड, हमेशा आईफोन पर एक ही टाइम दिखता है



जब से आईफोन लॉन्च हो रहे हैं, तब से ही ये टाइम का सिलसिला चला आ रहा है



साल 2007 में पहला आईफोन रिलीज किया गया था और इस इवेंट में एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स थे



स्टीव जॉब्स चाहते थे कि प्रेजेंटेशन के दौरान फोन दिखे तो उसी वक्त का टाइम होना चाहिए



पहले तो कैलकुलेशन लगाकर 9 बजकर 42 मिनट समय ही सेट किया गया था



कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक मिनट पहले ही फोन लॉन्च हो गया था



साल 2010 में इस टाइम को बदल दिया गया, तब से कोशिश की जाती है कि फोन 9:41 पर लॉन्च हो



इसके बाद से ही ये तय है कि जब भी कोई डिवाइस लॉन्च होता है तो उस पर टाइम यही दिखेगा



वेबसाइट पर भी जो फोन दिखाए जाते हैं, उन पर भी वक्त 9 बजकर 41 मिनट होता है