एप्पल आज आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है एप्पल ने आईफोन की कीमतों के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन इन दिनों आईफोन 16 सीरीज की संभावित कीमतें सामने आ रही हैं Apple Hub के द्वारा लीक की गई कीमतों के हिसाब से, iPhone 16 फोन की कीमत 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये) हो सकती है iPhone 16 Plus की कीमत की बात करें तो ये 899 डॉलर (करीब 74,600 रुपये), में आ सकता है iPhone 16 Pro इन दोनों से ज्यादा कीमत 1099 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) में आ सकता है iPhone 16 के टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (करीब 99, 500 रुपये) हो सकती है आईफोन 16 सीरीज में कई बेहतरीन और नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं आईफोन 16 सीरीज के लुक और डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा वहीं, आईफोन 16 में मिलने वाले एआई फीचर पर लोगों की नजर रहेगी.