Apple ने आज भारत समेत पूरी दुनिया में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. एप्पल ने इस बार अपने आईफोन के प्रो मॉडल्स की स्क्रीन साइज और कैमरा क्वालिटी में बड़ा बदलाव किया है. इस आईफोन की कीमत 999 यूएस डॉलर है. इसे शुक्रवार से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, जबकि इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. iPhone 16 Pro में कंपनी ने A18 Pro चिप दी है. iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया हुआ है. वहीं इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मौजूद है. iPhone 16 Pro में 5एक्स टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है. इस फोन में एक नया कंट्रोल बटन मौजूद है. साथ ही ये फोन 4K क्वालिटी में 120fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस फोन में एक नया Voice Memos App दिया हुआ है जिसकी मदद से यूजर्स म्यूजिक बना सकते हैं. साथ ही इसमें एक ऑडियो मिक्स फीचर भी दिया हुआ है. फोन को कंपनी ने नए केस के साथ उतारा है.