एप्पल के नए IPHONE की सेल आज से शुरू हो गयी है. आप इस आईफ़ोन 16 सीरीज को एप्पल स्टोर या अन्य प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है. कंपनी ने इस सीरीज में IPHONE 16, IPHONE 16 PLUS, IPHONE PRO, IPHONE PRO MAX को लांच किया है. भारत में आप इस फ़ोन्स को APPLE BKC या APPLE साकेत स्टोर के साथ दूसरे रिटेल पार्टनर से सुबह 8 बजे से खरीद सकते है. IPHONE 16 की कीमत 79,900 से शुरू है जो 128 स्टोरेज वेरिएंट की है वही टॉप वरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. IPHONE 16 प्लस की कीमत 89,900 से शुरू है जो 128 स्टोरेज वेरिएंट की है. वही टॉप वरिएंट की कीमत 1,11,900 रुपये है. IPHONE 16 प्रो की कीमत 1,19,900 से शुरू है जबकि IPHONE PRO MAX की कीमत 1,44,900 रुपये होती है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जो लांच होनर पर चुनिंदा कार्ड पर ही उपलब्ध है. IPHONE 16 सीरीज में आपको A18 प्रोसेसर मिल रहा है ये फ़ोन IOS 18.1 के साथ आता है. इसे आप पांच कलर ऑप्शन में खरीद सकते है.