Apple iPhone 16 Series बस कुछ ही देर में लॉन्च होने वाला है. लेकिन लॉन्च से पहले ही आईफोन यूजर्स को झटका लगा है. दरअसल, ये 3 चीजें आईफोन 16 में नहीं मिलने वाली हैं. बता दें कि Instagram पर एक वीडियो के अनुसार, यह दावा किया जा रहा है कि आईफोन 16 का डिजाइन और कैमरा आईफोन 15 जैसा ही होने वाला है. जानकारी के अनुसार, आईफोन 16 में 4 कैमरा सेटअप नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा यह बटनलेस फोन भी नहीं होने वाला है. इसमें एक्शन बटन दिया जाएगा. वहीं ये फोन 120 हर्ट्ज प्रो मोशन के साथ नहीं लॉन्च किया जाएगा. इसीलिए माना जा रहा था कि ये तीन चीजें आईफोन 16 को लाजवाब बनाने वाली हैं, लेकिन ये सभी चीजें इसमें नहीं मिलेंगी. आईफोन 16 सीरीज में कंपनी 4 फोन्स को लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा फोन के साथ कंपनी नया Airpods और मिनी आईपैड भी लॉन्च कर सकती है. एप्पल की नई Watch Series भी इस इवेंट में लॉन्च की जा सकती है.