एंड्रॉयड की तरह iPhone में क्यों नहीं मिलता ये बेसिक फीचर



एप्पल के फोन अपने शानदार फीचर्स के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं



क्या आपको पता है कि एंड्रॉयड में एक बेसिक फीचर ऐसा है जो आईफोन में नहीं है



ये बेसिक फीचर कोई और नहीं बल्कि सिक्योरिटी पैटर्न फीचर है



आपने देखा होगा कि एंड्रॉयड की तरह आईफोन में सिक्योरिटी पैटर्न नहीं होता



एक रिसर्च में सामने आया है कि पैटर्न पासकोड की तुलना में याद रखना आसान है



इसके अलावा पैटर्न लॉक को आसानी से एक्सेस भी किया जा सकता है



कोई शख्स एक बार आपको पैटर्न क्रिएट करते हुए देखले उसे आसानी से याद हो जाता है



इस तरह कोई भी आपके इस पैटर्न को आसानी से एक्सेस कर सकता है



दूसरी तरफ पासकोड को जल्दी से डाला जा सकता है और याद रखना मुश्किल है