आज के एप्पल इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च? एप्पल आज यानी 7 मई को Let Loose इवेंट आयोजित करने जा रहा है भारत में ये इवेंट 7 बजकर 30 मिनट पर लाइवस्ट्रीम किया जायेगा इस इवेंट को आप कंपनी के YouTube चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं इस इवेंट में नेक्सट जनरेशन iPad लॉन्च किए जाने की उम्मीद है इस आईपैड सीरीज में iPad Pro और iPad Air के नाम शामिल हैं एप्पल इस इवेंट में थर्ड जनरेशन Apple Pencil भी लॉन्च कर सकता है इस बार सबसे बड़ा अपग्रेड iPad Pro के लिए होने वाला है iPad Pro के दो मॉडल्स में 12.9 और 11 इंच का OLED डिस्प्ले मिलन वाला है आईपैड प्रो के पिछले मॉडल की तुलना में पतले होने की उम्मीद है