एप्पल वॉच ने बचाई महिला की जान! आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो गई है एप्पल वॉच अपने बेस्ट फीचर्स के लिए जानी जाती है इस वॉच ने अब एक बार फिर कमाल करके दिखाया है एप्पल वॉच ने एक 35 साल की महिला की जान बचाई है रिसर्च स्कॉलर स्नेहा साहा असामान्य हृदय गति से पीड़ित हैं स्नेहा ने अपनी हेल्थ कंडीशन जानने के लिए Apple Watch सीरीज 7 का यूज किया एप्पल वॉच स्नेहा की अचानक हार्ट बीट बढ़ गई, जिसके बारे में वॉच ने उसे सचेत किया स्नेहा को इसके बाद अस्पताल में इमरजेंसी में ले जाया गया स्नेहा ने अपनी जान बचने का पूरा क्रेडिट एप्पल वॉच को दिया