क्या है Crime GPT, जो क्रिमिनल्स की नाक में करेगा दम Staqu Technologies ने हाल ही में एआई पावर्ड Crime GPT लॉन्च किया है दावा किया जा रहा है कि यह टूल क्रिमिनल्स को जल्द से जल्द पकड़ने में पुलिस की मदद करेगा जानकारी के मुताबिक, यह टूल यूपी सरकार और STF के साथ मिलकर काम करेगा Crime GPT को त्रिनेत्र 2.0 नाम दिया गया है, जो कि क्राइम डेटाबेस का यूज करता है यह लिखित और ऑडियो इनपुट का यूज कर इसी आधार पर रिजल्ट्स तैयार करता है क्राइम जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का यूज करते हुए काम करता है क्राइम जीपीटी से क्रिमिनल्स को ट्रैक करना और पकड़ना आसान हो जाता है यह स्टैक का त्रिनेत्र ऐप्लिकेशन है, जो ओरल सिग्नल, ऑडियो इनपुट और फेशियल पहचान करता है स्टैक पहला इंडियन स्टार्टअप था, जिसने 9 लाख से ज्यादा क्रिमिनल्स का डेटाबेस बनाया था