मरे हुए लोगों को कुछ इस तरह जिंदा कर रहा AI!



चीन ने मरे हुए लोगों से बात करने के लिए AI को जरिया बनाया है



मृत शख्स की पहचान के आधार पर ही उसके डिजिटल अवतार तैयार होते हैं



इतना ही नहीं ये डिजिटल अवतार शख्स की आवाज में हूबहू बात करता है



चीन में मनाए जाने वाले टॉब-स्वीपिंग फेस्टिवल के दौरान ऐसा हो रहा है



द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मृत लोगों के डिजिटल अवतार तैयार किए जा रहे हैं



इतना ही नहीं इन मरे हुए लोगों के डिजिटल अवतार से बातें भी की जा सकती हैं



फेस्टिवल के दौरान इन्हें याद किया जाता है और कब्र पर जाकर सेलिब्रेशन होता है



रिपोर्ट के मुताबिक, AI टूल्स इस्तेमाल करने में सिर्फ 20 युआन का खर्च आता है



भारतीय करेंसी में 20 युआन करीब 230 रुपये के बराबर होंगे