AI बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप?



आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के आने से काफी बदलाव देखने को मिल रहा है



अब सुनने को मिला है कि एआई नौकरी को लेकर भविष्यवाणी भी करेगा



हाल ही में कुछ जापानी रिसर्चर्स ने एक AI टूल तैयार किया है



इस एआई टूल से पता चल सकेगा कि कोई शख्स कब नौकरी छोड़ेगा



यह एआई टूल कई चीजों का आकंलन करने के बाद ही परिणाम पर पहुंचता है



इसमें कर्मचारियों के छुट्टियां लेने के पैटर्न, कर्मचारियों की उपस्थिति आदि शामिल है



इसके साथ ही इम्पलॉयज के डेटा का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाती है



रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एआई टूल को कई कंपनियों के साथ मिलकर बनाया गया है



कहा जा रहा है कि ऐसा करने से मैनेजर्स पहले ही इम्प्लयॉज को रोक पाएंगे