छीनेगा जॉब या आसान करेगा काम? AI को लेकर सामने आया ये सर्वे



एआई को लेकर एक सर्वे जारी किया गया है, जिसमें कई बातें सामने आई हैं



एचपी इंक के वर्क रिलेशनशिप इंडेक्स ने भारत समेत 12 देशों के 15 हजार 600 लोगों का सर्वे किया



इस सर्वे के मुताबिक, कुछ लोगों का मानना है कि एआई लोगों की जगह ले सकता है



सर्वे में अधिकतर लोगों ने यह भी कहा कि एआई कार्यस्थल पर रिश्तों को बेहतर बना सकता है



सर्वे में शामिल 55 प्रतिशत लोगों का कहना है कि एआई से कार्यस्थल पर नए अवसर खुलेंगे



इसके अलावा 75 प्रतिशत बिजनेस लीडर्स का कहना है कि एआई से नौकरियां आसान हो जाएंगी



एचपी के इस सर्वे का उद्देश्य यह जानना था कि एआई लोगों की जॉब को किस तरह प्रभावित करेगा



आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई ने बीते दशक में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है



बिजनेस और बैंकिंग से लेकर मीडिया और होटल तक एआई हर जगह फैल गया है