अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं या एक स्टूडेंट हैं तो रोजमर्रा की जिंदगी में कई गैजेट आपके काम आसान बना सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 8 गैजेट्स बताएंगे जिनकी मदद से कोई भी स्टूडेंट अपने बहुत सारे काम आसान कर सकता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: pixels

आज हम आपको ऐसे 8 गैजेट्स बताएंगे जिनकी मदद से कोई भी स्टूडेंट अपने बहुत सारे काम आसान कर सकता है.

Image Source: pixels

एलईडी डेस्क लैंप- आप जब भी पढ़ाई करते हैं तो आपको अच्छी रोशनी की बहुत जरूरत होती है. इससे आंखो को प्रोटेक्ट करके रखा जा सकता है और अपनी पढ़ाई पर अच्छे से फोकस भी कर पाएंगे.

Image Source: pixels

प्रिंटर - कॉलेज के प्रोजेक्ट्स से लेकर नोट्स प्रिंट करने के लिए प्रिंटर एक होना बेहद जरूरी हो जाता है नहीं तो आपको बार-बार दुकानों के चक्कर काटना पड़ सकता है.

Image Source: pixels

यूएसबी पोर्ट हब- हाई स्पीड में डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं या दो डिवाइस आपस में कनेक्ट करना तो उसके लिए आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का यूएसबी पोर्ट हब होना बेहद जरूरी है.

Image Source: pixels

वायरलैस माउस- अगर तार वाले माउस को चला के हो गए हैं परेशान तो वायरलेस माउस आपके लिए बहुत हैंडी हो सकता है और इसको कैरी करना भी बेहद आसान है.

Image Source: pixels

यूएसबी पोर्ट्स बैकपैक- स्टूडेंट्स हर समय जल्दी में रहते हैं और इसी जल्दी की वजह से अपना फोन लैपटॉप चार्ज करना मुश्किल टास्क हो जाता है. और इस बैग का इस्तेमाल कर आप अपने फन लैपटॉप को आसानी से कही भी चार्ज कर सकते हैं.

Image Source: pixels

ई-बुक रीडर- ई-बुक रीडर एक टैबलेट जैसा दिखने वाला गैजेट है जो स्टूडेंट की पढ़ाई में बहुत मदद कर सकता है. यह ई-बुक्स को पढ़ने के काम आता है.

Image Source: pixels

पावर बैंक- कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए पावर बैंक बहुत काम की चीज है. इसकी मदद से कही भी अपने मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाया जा सकता है.

Image Source: pixels