BGMI में UC का इस्तेमाल कर गेम में चीजें खरीदी जा सकती हैं. UC असली पैसे से खरीदी जाने वाली एक गेमिंग करंसी है. अब UC UP इवेंट के तहत एक्स्ट्रा यूसी पाई जा सकती है. यह इवेंट 27 अक्टूबर से 11 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. 60 UC खरीदने पर 60 UC अतिरिक्त मिल रहे हैं. 3000 UC खरीदने पर 1200 UC बोनस के रूप में मिलेंगे. 6000 UC पर 3000 UC तक एक्स्ट्रा पाए जा सकते हैं. इसमें UC खरीद पर अधिक UC बोनस मिलता है. BGMI में इवेंट सेक्शन में जाकर हिस्सा लें. क्राफ्टन का मानना है कि इवेंट से गेम में मजा और बढ़ता है.