आप भी Apple की नई पेशकश आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे मिनटों में इसकी खरीदारी कर सकते हैं. आपको ऑर्डर करने के बाद सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी मिल जाएगी. दरअसल क्विक कॉमर्स सेगमेंट में काम कर रही ई-कॉमर्स कंपनियों ने आईफोन के ग्राहकों को देखते हुए इसकी क्विक डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है. ब्लिंकिट और टाटा समूह की बिग बास्केट ने इसकी शुरुआत की है. इस सर्विस के तहत देश के कई प्रमुख शहरों के ग्राहक घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की खरीदारी कर सकते हैं. बेंगलुरू, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के लोग आज से बिग बास्केट पर आईफोन 16 ऑर्डर कर सकते हैं. बिग बास्केट पर ग्राहक आईफोन 16 के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं और चंद मिनटों में उनकी डिलीवरी पा सकते हैं. इसी तरह ब्लिंकिट ने भी 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी शुरू कर दी है. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने भी एक्स पर इसकी पुष्टि की है. यानी ग्राहक बिग बास्केट के अलावा ब्लिंकिट पर भी आज से सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की खरीदारी कर सकते हैं.