जानिए किस किस एक्टर ने ख़रीदा IPHONE 16. शिल्पा सेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपने नई IPHONE 16 PRO का वीडियो शेयर किया. विक्की कौशल ने IPHONE 16 के साथ मिरर सेल्फी शेयर किया. नेहा धूपिया ने भी इंस्टाग्राम पर अपने IPHONE का अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर किया. माधुरी दीक्षित ने नए फ़ोन साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. मुंबई के एप्पल स्टोर से हुमा कुरैशी ने IPHONE 16 ख़रीदा और स्टोर से ही एक तस्वीर शेयर की. सोनम कपूर का भी नाम IPHONE 16 खरीदने के लिस्ट में शामिल है. iPhone 16 में कंपनी ने A18 चिपसेट दिया हुआ है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आईफोन 16 में एक शानदार एक्शन बटन भी दिया गया है.