ChatGPT से नहीं बन रही घिबली इमेज तो इन 5 ऑप्शंस को कर सकते हैं ट्राई, हो जाएगा काम

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

हाल ही में, Studio Ghibli-स्टाइल की तस्वीरें बनाने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Image Source: Pixabay

आम यूजर्स से लेकर बड़ी कंपनियां तक, सभी इस अनोखी कला को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर रहे हैं.

Image Source: Pixabay

यह ट्रेंड तब शुरू हुआ जब OpenAI ने अपने GPT-4o मॉडल में नया इमेज जनरेशन टूल जोड़ा. इसके बाद से ही लोग इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं.

Image Source: Pixabay

लेकिन अगर आप भी ChatGPT से घिबली इमेज नहीं बना पा रहे हैं तो आज हम आपको इसके 5 विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप फ्री में घिबली इमेज बना सकते हैं.

Image Source: Pixabay

Grok by xAI

Grok 3 द्वारा संचालित यह चैटबॉट टेक्स्ट इनपुट या फोटो अपलोड करके Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने की सुविधा देता है. यह पूरी तरह से फ्री उपलब्ध है.

Image Source: Pixabay

Google Gemini

Google का यह AI चैटबॉट भी Ghibli-स्टाइल की फोटो बना सकता है. मनचाहा लुक पाने के लिए आपको विस्तृत टेक्स्ट इनपुट देना होगा या अपनी तस्वीर अपलोड करनी होगी.

Image Source: Pixabay

Craiyon

यह एक फ्री AI इमेज जनरेटर है जो टेक्स्ट से इमेज बनाने की सुविधा देता है. इसे Ghibli-स्टाइल में ढालने के लिए सही प्रॉम्प्ट का उपयोग करें.

Image Source: Pixabay

Fotor

Fotor में एक खास Ghibli AI Generator फीचर दिया गया है जिसमें कई तरह के Ghibli-स्टाइल के इफेक्ट्स उपलब्ध हैं. आप अपनी तस्वीर या इलस्ट्रेशन को इस टूल की मदद से आसानी से बदल सकते हैं.

Image Source: Pixabay

insMind

यह एक फ्री AI आर्ट जनरेटर है जिसमें ऐसे फिल्टर्स मौजूद हैं जो Ghibli-स्टाइल से मेल खाते हैं. आप अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हैं या टेक्स्ट इनपुट देकर प्रोसेस कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay