अगर आप होटल के रूम बुक करते हैं तो सेफ्टी के लिए कुछ चीजों का हमेशा ख्याल रखें. होटलों के गलियारों और रिसेप्शन एरिया में सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए, लेकिन कमरे में नहीं. अगर कोई चोरी-छिपे कैमरे लगा देता है तो इसकी जानकारी होटल प्रबंधन को दें. टीवी के पीछे, ड्रेसिंग टेबल, लाइट के पीछे, एसी के आसपास हिडेन कैमरे हो सकते हैं. वहीं पर्दों की भी जांच अच्छे से कर लें, कहीं उनमें कैमरा फिट कर रखा हो. अगर कमरे में कोई फोटो या पेंटिंग है तो इसके पीछे कोई भी कैमरा हो सकता है. इससे पहचानने के लिए मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं और कमरे के हर कोने की जांच करें. अगर कमरे में कोई कैमरा लगा होगा तो वो फ्लैश लाइट में चमकेगा. होटल रूम के बाथरूम में भी जाने से पहले एक बार सारी चीजों को अच्छे से चेक कर लें. हमेशा बेस्ट सेफ्टी रिव्यूज वाले होटल में ही रूम की बुकिंग करें.