हैदराबाद में साइबर ठगी से शख्स को 5.9 करोड़ का चूना लगा दिया गया

दरअसल, शख्स को Whatsapp पर मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट का पैसा रातोंरात दोगुना कराने की बात कही गई

इसके बाद स्कैमर ने शख्स से घंटों फोन पर बात की और जाल में फंसाने की कोशिश की

इसके बाद एक महिला मैसेज आया जिसने खुद को Goldman Sachs का मैनेजिंग डायरेक्टर बताया और कहा कि उसके पास कमाई का ऑफर है

महिला ने शख्स को IPO से पैसे कमाने का ऑफर दिया

इसके बाद महिला ने शख्स को Whatsapp पर पूरी जानकारी दी

शख्स ने महिला के कहने पर ऑनलाइन ऐप इंस्टॉल किया

शख्स को महिला की बातों पर यकीन हुआ और जाल में फंसा

शख्स ने महिला को दो महीने के अंदर 5.9 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

बार बार पैसे मांगने पर शख्स को शक हुआ और पुलिस से शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.