Deepfake से कैसे बचा जा सकता है? आजकल एआई की मदद से डीपफेक टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल हो रहा है यह ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए किसी इंसान की फेक वीडियो बनाई जा सकती है वीडियो पहली नजर में बिल्कुल असली लगती है और AI की मदद से काम करती है पिछले कुछ महीनों में डीपफेक से जुड़ी ऐसी घटनाएं कई लोगों के साथ हुई है वीडियो में दिखने वाले इंसान के चेहरे को ध्यान से देखने पर आप अंतर पहचान सकते हैं इसके अलावा आप वीडियो में दिखने वाले इंसान की आंखों से भी फर्क पहचान सकते हैं नकली वीडियो में दिखने वाले इंसान की आवाज और बोलने की शैली पर ध्यान दें सही और गलत पहचानने के लिए वीडियो में बोलने वाले इंसान के होठों पर ध्यान दें डीपफेक वीडियो में आवाज़ को अलग से जोड़ा जाता है, जिससे अंतर पहचाना जा सकता है