दिल्ली में एक खास चोर बाजार लगता है और इस चोर बाजार में चोरी का या फिर सेकेंड हैंड सामान मिलता है जिनकी रेट बाजार से काफी कम होती है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

दरअसल, दिल्ली के हर इलाके में हर हफ्ते एक मार्केट लगता है, जैस कई जगह बुधवार को तो कई जगह सोमवार को बाजार लगता है. इन बाजार में छोटे छोटे व्यापारी सामान बेचने आते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

यहां काफी कम रेट में सामान मिल जाता है. ऐसा ही एक बाजार है, जिसे चोर बाजार का नाम दिया गया है. ये बाजार लाल किले के सामने लगता है, जिसे लोग 'चोर बाजार' कहते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

ये बाजार लालकिले के सामने रविवार को सुबह लगता है. करीब 9-10 बजे तक ये बाजार रहता है, जहां ना सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली से बाहर के लोग भी शॉपिंग करने आते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

यहां चोरी का सामान मिलता है और यहां खुले में ये सामान मिल जाता है. अगर यहां सुबह 4 बजे चले जाएं तो अच्छा सामान मिलता है, इसके बाद माल छंट जाता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

दिल्ली के इस बाजार में जा चुके लोगों के यहां को लेकर अलग अलग अनुभव है. कई लोगों का कहना है कि यहां सही में इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते में मिलता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

लेकिन अधिकतर लोगों का कहना है कि वो दिखने में ऑरिजनल हो सकता है, लेकिन उसमें अंदर से कुछ नहीं होता है. जैसे अगर आप हार्ड डिस्क ले रहे हैं तो उसके अंदर कुछ नहीं होगा, मगर दिखने में वो ऑरिजनल हार्ड डिस्क होगी.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

इसके अलावा जो कपड़े ठेलों पर छांटकर मिलते हैं, उसमें देखकर आप सामान खरीद सकते हैं, जो 100 रुपये से कम में मिल जाते हैं. लेकिन, वो कपड़े नए नहीं होते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

इसके अलावा जो सामान पैकिंग में मिलता है, उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है. वो उस वक्त काफी अच्छा लग सकता है, लेकिन बाद में आप इसे लेकर पछताएंगे.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

ऐसे में चोर बाजार में कुछ सामान चोरी का हो सकता है लेकिन यहां ज्यादातर सामान सैकेंड होते हैं जिनकी कोई गारंटी नहीं होती है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash