15 अप्रैल से बदल जाएगा स्मार्टफोन का ये नियम!



डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) समय-समय पर नए फैसले लेता रहता है



15 अप्रैल से USSD-based कॉल फॉरवर्ड को डिएक्टिवेट करने का फैसला लिया गया है



DoT ने आदेश में कहा है कि एक वैकल्पिक तौर पर इसे फिर से चालू किया जा सकता है



अभी फिलहाल 15 अप्रैल के बाद से इसमें बदलाव करने का फैसला किया गया है



USSD सर्विस का यूज IMEI नंबर और बैलेंस चैक करने के लिए किया जाता है



DoT ने ये फैसला ऑर्डर फ्रॉड और ऑनलाइन क्राइम चेक करने के लिए लिया गया है



डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के मुताबिक, इसका इस्तेमाल अनवॉरेंटेड एक्टिविटी के लिए किया जा रहा है



15 अप्रैल 2024 से स्मार्टफोन में आपको ये सुविधा नहीं मिलने वाली है



अभी तक ये साफ नहीं है कि कब तक ये सुविधा बंद रहेगी