अगर आप गूगल पर अंग्रेजी में 'Do a barrel roll' लिखते है. तो इसके बाद गूगल का पूरा पेज उलट-पुलट हो जाता है. Askew/Tilt: गूगल सर्च में askew या tilt लिखने पर गूगल का पूरा पेज 1 तरफ झुक जाता है. Zerg Rush सर्च करने से आपका एक-एक करके सर्च रिजल्ट गायब होने लगेगा और अंत में पूरा स्क्रीन सफेद रह जाएगी. Blink HTML : गूगल सर्च में Blink HTML लिखने से सारे शब्द ब्लिंक करने लगेंगे. Party Like It's 1998 : ये सर्च करेंगे तो, आपको 1998 के जमाने की स्पीड के साथ गूगल सर्ज रिजल्ट दिखेंगे. Shake It Trick : ये लिखने से यूट्यूब की साइट पर एक गाना चलने लगेगा. और पूरी स्क्रीन हिलने लगेगी. Atari Breakout : ये लिखने पर आपको कुछ तस्वीरें दिखाएगा और बाद में ये पेज एक गेम स्क्रीन में बदल जाएगा. Recursion : ये लिखने पर गूगल आपको नॉर्मल सर्च रिजल्ट दिखाएगा. Gravity; ये लिखकर ऑटोसजेशन को अनदेखा करके 'आइ एम फीलिंग लकी को प्रेस कीजिए. Guitar: guitar सर्च करना है और टॉप पर दी गई लिंक खोलनी है. लिंक खुलने के बाद आपको सर्च में Guitar सर्च करना है और बस जादू देखने का इंतजार किजिए.