चोरी से पहले ही Find My Device (एंड्रॉइड) या Find My iPhone (iOS) जैसे फीचर्स को सक्रिय रखें.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

एंड्रॉइड फोन के लिए Google अकाउंट से Find My Device पर लॉगिन करें और फोन का लोकेशन ट्रैक करें.

Image Source: Freepik

iPhone चोरी होने पर iCloud पर लॉगिन करें और Find My iPhone फीचर से फोन की लोकेशन जानें.

Image Source: Freepik

चोरी हुए फोन का IMEI नंबर (जो फोन के बॉक्स पर या बिल में लिखा होता है) पुलिस को रिपोर्ट करें.

Image Source: Freepik

चोरी के बाद तुरंत अपने सिम कार्ड को ब्लॉक करवाएं और नए सिम के लिए मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करें.

Image Source: Freepik

Google या iCloud का उपयोग करके फोन को रिमोटली लॉक करें ताकि कोई और इसे एक्सेस न कर सके.

Image Source: Freepik

यदि फोन वापस मिलने की संभावना कम हो, तो रिमोटली सभी डेटा डिलीट करें.

Image Source: Freepik

फोन चोरी होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराएं और IMEI नंबर साझा करें.

Image Source: Freepik

फोन में पहले से एंटी-थेफ्ट ऐप्स जैसे Cerberus, Prey Anti Theft या Norton Mobile Security इंस्टॉल करें.

Image Source: Freepik

यदि फोन स्मार्टवॉच या अन्य डिवाइस से कनेक्टेड है, तो उसकी मदद से आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सकता है.

Image Source: Freepik