चोरी से पहले ही Find My Device (एंड्रॉइड) या Find My iPhone (iOS) जैसे फीचर्स को सक्रिय रखें. एंड्रॉइड फोन के लिए Google अकाउंट से Find My Device पर लॉगिन करें और फोन का लोकेशन ट्रैक करें. iPhone चोरी होने पर iCloud पर लॉगिन करें और Find My iPhone फीचर से फोन की लोकेशन जानें. चोरी हुए फोन का IMEI नंबर (जो फोन के बॉक्स पर या बिल में लिखा होता है) पुलिस को रिपोर्ट करें. चोरी के बाद तुरंत अपने सिम कार्ड को ब्लॉक करवाएं और नए सिम के लिए मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करें. Google या iCloud का उपयोग करके फोन को रिमोटली लॉक करें ताकि कोई और इसे एक्सेस न कर सके. यदि फोन वापस मिलने की संभावना कम हो, तो रिमोटली सभी डेटा डिलीट करें. फोन चोरी होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराएं और IMEI नंबर साझा करें. फोन में पहले से एंटी-थेफ्ट ऐप्स जैसे Cerberus, Prey Anti Theft या Norton Mobile Security इंस्टॉल करें. यदि फोन स्मार्टवॉच या अन्य डिवाइस से कनेक्टेड है, तो उसकी मदद से आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सकता है.