जिस जगह का मैप चाहिए, उसे पहले से डाउनलोड कर लें. Google Maps ऐप खोलें, सर्च बार में लोकेशन डालें और Download Offline Map का विकल्प चुनें.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

यात्रा से पहले गंतव्य तक का रूट सेट कर लें. ऑफ़लाइन मोड में रूट सेव रहेगा.

Image Source: Pixabay

ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में पर्याप्त स्टोरेज होना जरूरी है.

Image Source: Pixabay

बिना इंटरनेट के भी GPS लोकेशन को ट्रैक करने में मदद करता है.

Image Source: Pixabay

अगर आप अक्सर एक ही क्षेत्र में जाते हैं, तो मैप्स को ऑटोमैटिक अपडेट पर सेट करें.

Image Source: Pixabay

इंटरनेट बंद करके चेक करें कि डाउनलोड किया गया मैप सही से काम कर रहा है या नहीं.

Image Source: Pixabay

केवल जरूरत के क्षेत्र का मैप डाउनलोड करें ताकि स्टोरेज की बचत हो.

Image Source: Pixabay

ऑफ़लाइन मोड में नेविगेशन फीचर्स काम करते हैं, जैसे टर्न-बाय-टर्न डायरेक्शन.

Image Source: Pixabay

इंटरनेट की अनुपलब्धता वाले क्षेत्रों में जाने से पहले सभी मैप्स सेव कर लें.

Image Source: Pixabay

अगर आप हिंदी में निर्देश चाहते हैं, तो Google Maps की भाषा सेटिंग्स हिंदी में बदलें.

Image Source: Pixabay