किन एक्स यूजर्स को फ्री में मिलेगी प्रीमियम सर्विस?



एलन मस्क ने अपने एक्स यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है



कंपनी ने अपने कुछ एक्स यूजर्स को फ्री में प्रीमियम सर्विस देने का ऐलान किया है



इसमें 2500 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर्स को फ्री में ये सर्विस मिलेगी



इसके अलावा 5 हजार से अधिक फॉलोअर्स वाले लोगों को Premium+ सर्विस मिलेगी



सब्सक्रिप्शन प्लान्स यूजर्स को एड फ्री एक्सपीरियंस देते हैं और इसमें कई फीचर्स मिलते हैं



यूजर्स को इसमें ट्वीट एडिट करते समय अन्य फीचर्स का एक्सेस भी मिलता है



प्रीमियम+ सर्विस में यूजर्स को मस्क के चैटबॉट ग्रोकएआई का एक्सेस भी मिलता है



मस्क ने हाल ही ये भी कंफर्म किया था कि ग्रोकएआई प्रीमियम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा



एलन मस्क ने इस नई सर्विस को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी किया है