टेक कंपनियों में काम करने वाले लोगों को देख कर लगता होगा की वह बहुत बढ़िया नौकरी कर रहे हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

लेकिन आज हम आपको टेक कंपनियों में फ्रेशरों पर हो रही ज्यादती के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक मामला सामने आया है जहां पर एक कर्मचारी गूगल मीट के दौरान फूट-फूट कर रोने लगा.

Image Source: Freepik

दरअसल, एक स्टाकर्टअप में काम करने वाले एक कर्मी ने अपनी आपबीती बताई है. कर्मचारी के मुताबिक, उसके बॉस का उसके प्रति रवैया काफी बेकार है और वह बिलकुल भी सपोर्टि व नहीं हैं.

Image Source: Freepik

DevelopersIndia से बात करते समय कर्मचारी Google Meet में फूट-फूट कर रोने लगा. यह कर्मी एक फ्रंटएंड डेवलपर है.

Image Source: Freepik

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी जिस स्टाकर्टअप कंपनी में काम करता है, वहां दो कर्मचारी और तीन फाउंडर हैं.

Image Source: Freepik

हालांकि डेवलपर रीमोटली तौर पर काम करता है यानी वो वर्क फ्रॉम होम करता है.

Image Source: Freepik

लेकिन उसने बताया कि उसका बॉस बिलकुल भी सपोर्टिाव नहीं हैं और उसे हमेशा अपमानित करता रहता है.

Image Source: Freepik

ऑफिस टाइम के बाद भी उसपर दवाब रहता है कि वह 12 या 15 घंटों तक काम करे.

Image Source: Freepik

कर्मचारी ने बताया कि अब उनसे अपने बॉस से सराहना की उम्मीद छोड़ दी है.

Image Source: Freepik

अभी भी कर्मचारी और अन्य कर्मी 12 घंटे काम करते हैं. साथ ही कभी-कभी उनसे 15 घंटों तक भी कार्य करवाया जाता है.

Image Source: Freepik