मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के अंतर्गत आने वाला फेसबुक एक दिन में कितने रुपये कमाता है? मार्क जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी की शुरुआत फेसबुक नाम से ही की थी, जिसने उनकी पहचान बनाई. हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने अपनी मुख्य कंपनी का नाम फेसबुक से बदलकर मेटा कर दिया. अब मेटा के अंतर्गत ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप, मेटा एआई आदि प्लेटफॉर्म्स आते हैं. इन सभी में सबसे पुराना फेसबुक है, आइए हम जानते हैं कि फेसबुक खुद प्रतिदिन, महीने और साल में कितने रुपये कमाता है. सेंडशॉर्ट की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में फेसबुक की सालाना रेवेन्यू 134.9 बिलियन डॉलर यानी करीब 13,490 करोड़ रुपये थी. इस हिसाब से 2023 में फेसबुक की मंथली रेवेन्यू औसतन 11.24 बिलियन डॉलर यानी 1,124 करोड़ रुपये थी. इस हिसाब से 2023 में फेसबुक की डेली रेवेन्यू औसतन 0.36 बिलियन डॉलर यानी 36 करोड़ रुपये थी. 2024 की तीसरी तिमाही तक फेसबुक का मार्केट कैप 1.27 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसका मतलब है कि 2024 खत्म होने के बाद फेसबुक की कमाई और भी ऊंचे आसमान को छूने वाली है.