क्या है Fake Bill Scam, कर सकता है कंगाल!



इन दिनों एक नये बिजली स्कैम के बारे में सुनने को मिल रहा है



इस स्कैम से मासूम लोगों को फंसाकर उनसे साइबर ठगी की जा रही है



हाल ही में एक बुजुर्ग को 514 रुपये के बिजली बिल की पेमेंट के लिए कहा गया



साइबर क्रिमिनल्स ने एक लिंक भेजा, जिसके बाद उसने प्रोसेस कंप्लीट कर दिया



फेक बिजली बिल भरने के चक्कर में बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से कई लाख रुपये कट गए



बैंक से संपर्क किया गया तो उनसे कहा गया कि उनके नाम से लोन अप्रूव हुआ है



इतना ही नहीं बुजुर्ग को बताया गया कि ये लोन पूरे 16 लाख 22 हजार 310 रुपये का था



ये सब जानने के बाद बुजुर्ग विक्टिम ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई



अगर आपके पास भी ऐसा कोई लिंक आता है, उसे कभी भी ओपन न करें