टीवी का आगमन पहले ब्लैक एंड व्हाइट के रूप में हुआ था

भारत में कलर टीवी का आगमन 25 अप्रैल 1982 में हुआ था

कलर टीवी के आने के बाद दूरदर्शन के प्रति दर्शकों का रूझान बढ़ा

टीवी अब तक 96 साल का सफर पूरा कर चुका है

पहले बक्से में दिखने वाला टीवी अब स्मार्ट बन चुका है

पहला कलर टीवी 1954 में वेस्टिंग हाउस ने बनाया था

उस समय टीवी की कीमत करीब 6,200 रुपए थी, जिस कारण इसे आम लोग खरीदने में असमर्थ थे

इसके बाद अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आरसीए ने कलर टीवी सीटी-100 पेश किया, जिसकी कीमत 5 हजार रुपये थी

धीरे धीरे टीवी के प्रति लोगों का लगाव तेज हुआ और मार्केट में कारोबार भी बढ़ा

आज के समय में हर रेंज में टीवी लोगों को मिल जाता है, जिसके फीचर्स भी काफी शानदार होते हैं.