Online Scam से हमेशा बचे रहेंगे! ध्यान रखें यह 5 जरूरी बातें

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: pixels

आज का जमाना डिजिटल है और इस डिजिटल जमाने में की गई गलतियां लोगों को भारी नुकसान भी दे रही हैं.

Image Source: pixels

सिर्फ एक क्लिक से दुनिया के किसी भी देश में बैठा इंसान कहीं भी, कभी भी और किसी भी तरह से स्कैम का शिकार हो सकता है

Image Source: pixels

मोबाइल फोन हर किसी के हाथ में है लेकिन बहुत कम लोग यह ध्यान रखते हैं कि उनके डाटा को न जाने किस-किस तरह कोई चोरी भी कर सकता है

Image Source: pixels

ऐसे में इन 5 टिप्स को फॉलो करके आप भी बड़े से बड़े ऑनलाइन स्कैम को होने से रोक सकते हैं

Image Source: pixels

1. कोशिश करें कि हमेशा एक स्ट्रांग पासवर्ड से अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट करें. इस पासवर्ड की जानकारी आपके अलावा किसी को भी नहीं होनी चाहिए.

Image Source: pixels

2. अगर आपको किसी भी तरह का अंजान लिंक रिसीव होता है तो उसको कभी भी क्लिक न करें. यह कोई वायरस या स्कैम हो सकता है.

Image Source: pixels

3. अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें. यह आपके लिए खतरे की वजह बन सकता है.

Image Source: pixels

4. अपने फोन के मेन ऐप्स में हमेशा टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन को ऑन करके रखें.

Image Source: pixels

5. कोई भी ऐसा वाई-फाई इस्तेमाल न करें जिसकी आपको कोई भी जानकारी न हो खासकर की पब्लिक वाई-फाई से दूर रहें और अगर इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ भी जाए तो हमेशा वीपीएन के इस्तेमाल के बाद ही करें.

Image Source: pixels