Free Fire MAX में Feathered Aura फेडेड व्हील इवेंट लाइव है. प्लेयर्स को शानदार रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है. इवेंट में गेमर्स Feathered Aura Emote और अन्य आइटम जीत सकते हैं. इसमें स्पिन करने के लिए डायमंड्स की जरूरत होगी. हर स्पिन पर प्लेयर्स को एक यूनिक रिवॉर्ड मिलेगा. दो आइटम को हटाकर वे अपनी प्राइज लिस्ट चुन सकते हैं. एक बार चुनी गई प्राइज लिस्ट को बदला नहीं जा सकता. पहले स्पिन पर गेमर्स को 44% का डिस्काउंट मिलता है. गेमर्स को रिवॉर्ड्स के लिए Events टैब से इस इवेंट को चुनना होगा. रिवॉर्ड्स का क्लेम करने का यह शानदार मौका है.