Free Fire MAX का Booyah Pass नवंबर 2024 लाइव हो गया है. इस बार थीम Ding Ding! है जो काफी धमाकेदार है. पास को प्लेयर्स इन-गेम करेंसी यानी डायमंड से अपग्रेड कर सकते हैं. दो वेरिएंट्स में पास उपलब्ध हैं: प्रीमियम (399 डायमंड) और प्रीमियम प्लस (899 डायमंड). प्रीमियम प्लस में प्लेयर्स को तुरंत 50 BP लेवल मिलते हैं. Booyah Pass में कई लेवल्स पर फ्री और प्रीमियम रिवॉर्ड्स दिए गए हैं. BP Level 100 पर Complete Combustion Bundle और 5x Gold Royale Vouchers मिलते हैं. प्रीमियम रिवॉर्ड्स में MP40 – Robust Combustion और Sports Car – Combust Engine जैसी आइटम्स हैं. प्लेयर्स मिशन पूरे कर के BP Level बढ़ा सकते हैं. Booyah Pass Ring Event में भी प्लेयर्स को नए आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है.