Free Fire Max OB46 Update का एडवांस सर्वर लाइव हो चुका है. फ्री फायर मैक्स में किसी भी नए अपडेट को जारी करने से पहले उसका एडवांस सर्वर जारी किया जाता है. एडवांस सर्वर का एक्सेस कुछ चुनिंदा यूज़र्स को मिलता है. ये चुनिंदा गेमर्स गेम में आने वाले नए अपडेट का इस्तेमाल करके उसका फीडबैक डेवलपिंग कंपनी आनी गरेना को देते हैं. Free Fire Max OB46 Update का एडवांस सर्वर 16 तारीख को लाइव किया गया है. यह एडवांस सर्वर 30 अगस्त 2024 तक लाइव रहेगा, जिसके बाद गरेना अपने इस नए अपडेट को सभी यूज़र्स के लिए लाइव कर देगी. एडवांस सर्वर पर गेम खेलने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स के एडवांस सर्वर में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद एडवांस सर्वर की एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी. ए़डवांस सर्वर में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गरेना की ओर से एक्टिवेशन कोड जारी किया जाता है. अगर आपको यह एक्टिवेशन कोड मिलता है, तो आप एडवांस सर्वर में लेटेस्ट अपडेट के साथ इस गेम को खेल सकते हैं.