फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को हमेशा इस गेम में नए और लेटेस्ट अपडेट के आने का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार भी गेमर्स इस गेम के नए अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. फ्री फायर मैक्स के इस अपडेट का नाम Free Fire Max OB46 Update है. हर नए अपडेट को जारी करने से पहले उसका एडवांस सर्वर रिलीज करता है. एडवांस सर्वर का एक्सेस जिन गेमर्स को मिलता है, वो इस गेम को आने वाले लेटेस्ट अपडेट के साथ खेलकर उसका फीडबैक गरेना को देते हैं. Free Fire Max OB46 Update का एडवांस सर्वर 15 अगस्त को जारी किया गया था. 31 अगस्त 2024 को इसका एडवांस सर्वर बंद हो चुका है. अब गरेना अपने सभी आम गेमर्स के लिए भी इस नए गेमिंग अपडेट को जारी कर देगा. गरेना ने 4 सितंबर 2024 को Free Fire Max OB46 Update को सभी गेमर्स के लिए रिलीज करने का ऐलान किया है. इस नए अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा और पुरानी कमियों को ठीक किया जाएगा. Free Fire Max OB46 Update में सबसे ज्यादा चर्चा आने वाले नए ग्लू वॉल स्किन है.