अब Google एआई के जरिए सिखाएगा इंग्लिश स्पीकिंग



गूगल अब अपने यूजर्स को इंग्लिश सिखाते हुए नजर आएगा



इसके लिए गूगल ने लैब टेस्टिंग भी शुरू कर दी है



गूगल इंग्लिश स्पीकिंग के लिए एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करेगा



ये एआई चैटबॉट यूजर्स को आसानी से इंग्लिश समझाएगा



एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ने इसके बारे में पुष्टि की है



गूगल के मुताबिक, यह सुविधा भारत समेत कई देशों में शुरू की जाएगी



ये सुविधा उन यूजर्स को दी जाएगी जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं



इंग्लिश सिखाने के लिए इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे



रोजाना यूजर्स नए-नए इंग्लिश के शब्द और उनका प्रयोग समझेंगे