स्विच ऑफ होने के बाद भी फोन ढूंढ निकालेगा Google!



अगर फोन चोरी होने के बाद स्विच ऑफ हो जाए तो इसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है



गूगल एंड्रॉयड 15 सिस्टम पर काम कर रहा है, जो कि एक अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है



गूगल के इस अपडेट के बाद एंड्रॉयड यूजर्स अपना खोया हुआ फोन आसानी से ढूंढ पाएंगे



फोन बंद होने की कंडीशन में भी यूजर्स अपने स्मार्टफोन की लोकेशन देख सकेंगे



अभी तक ये फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में नहीं मिलता था, जो कि अब मिलेगा



गूगल सबसे पहले इस फीचर को अपनी पिक्सल सीरीज में रोलआउट करेगा



इसके अलावा दूसरे एंड्रॉयड यूजर्स को फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा



पिछले साल गूगल ने एंड्रॉयड 14 सिस्टम लागू किया था, अब कंपनी 15 पर काम कर रही है



गूगल के अपकमिंग ओएस एंड्रॉयड 15 में पासवर्ड ऑफ फाइंडिंग फीचर मिलेगा