अकाउंट खाली कर देगा Google Chrome का ये फेक ऐप!



यूजर्स को सावधान होने की जरूरत है क्योंकि एक नया मैलवेयर आ गया है



यह मैलवेयर गूगल क्रोम की तरह दिखता है और फोन में घुस जाता है



फोन में घुसने के बाद ये मैलवेयर बैंक डिटेल्स चुरा लेता है



इस मैलवेयर का नाम मैमोंट है, जो कि बेहद खतरनाक है



अनजाने में लोग इसे गूगल क्रोम समझकर फोन में डाउनलोड कर लेते हैं



पहले ये यूजर्स का भरोसा जीतता है फिर जानकारी चुरा लेता है



मैलवेयर वाले ऐप का नाम गूगल क्रोम है तो वहीं असली ऐप का नाम Chrome है



ये मैलवेयर फोन में एंट्री लेने के बाद ही काम करता है



गूगल क्रोम का ये फेक मैलवेयर अलग-अलग तरीकों से यूजर को जाल में फंसाता है