यूजर्स हो जाएं सावधान! गूगल ने जारी किया अलर्ट



गूगल ड्राइव यूज करने वाले हर यूजर के लिए चेतावनी जारी की गई है



इन दिनों गूगल ड्राइव पर एक खतरा मंडरा रहा है, जिससे कंपनी ने बचने के लिए कहा है



रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं, तो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं



गूगल ने कंफर्म किया है कि हमें स्पैम अटैक की जानकारी है, जिससे बचने की जरूरत है



गूगल का कहना है कि सस्पिशियस लिंक के जरिये हैकर्स निजी जानकारी चुरा सकते हैं



कंपनी ने कहा कि कोई संदिग्ध फाइल मिलती है, तो उसे स्पैम कैटेगरी में मार्क कर दें



स्मार्टफोन में अगर आपके पास कोई सस्पेक्टेड फाइल आती है तो तुरंत आपको रिपोर्ट करना है



कंपनी का कहना है कि इस समस्या को फिक्स करने के लिए काम किया जा रहा है



गूगल ने यूजर्स को चेतावनी के साथ ही कुछ सेफ्टी टिप्स भी दिए हैं