Google ने 3.2 मिलियन से ज्यादा क्रोम यूजर्स को अलर्ट करते हुए 16 खतरनाक एक्सटेंशन्स को तुरंत हटाने की सलाह दी है. ये एक्सटेंशन्स आपकी प्राइवेसी और डेटा के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

Google ने पाया कि कुछ Chrome एक्सटेंशन्स यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा को खतरे में डाल रहे हैं. इन एक्सटेंशन्स के जरिए हैकर्स मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं और निजी डेटा चुरा सकते हैं.

Image Source: Pixabay

Google की रिपोर्ट के अनुसार, 16 एक्सटेंशन्स के कारण 3.2 मिलियन यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं. इन एक्सटेंशन्स को हैकर्स ने हाईजैक कर लिया था जिससे यूजर्स का डेटा असुरक्षित हो गया.

Image Source: Pixabay

Google ने इन 16 एक्सटेंशन्स को तुरंत हटाने की सलाह दी. इसमें Blipshot, Emojis - Emoji Keyboard, WAToolkit, Color Changer for YouTube, Video Effects for YouTube and Audio Enhancer, Themes for Chrome and YouTube Picture in Picture, Mike Adblock für Chrome – Chrome-Werbeblocker शामिल है.

Image Source: Pixabay

इसके अलावा Page Refresh, Wistia Video Downloader, Super Dark Mode, Emoji Keyboard Emojis for Chrome, Adblocker for Chrome – NoAds, Adblock for You, Adblock for Chrome, Nimble Capture और KProxy भी शामिल है.

Image Source: Pixabay

ये एक्सटेंशन्स ब्राउज़र में खतरनाक स्क्रिप्ट डाल सकते हैं. ये यूजर्स का डेटा चुरा सकते हैं और प्राइवेसी को खतरे में डाल सकते हैं. इनमें से कई फर्जी ऐडब्लॉकर और स्क्रीन कैप्चर टूल के रूप में मौजूद थे.

Image Source: Pixabay

Google ने Chrome Web Store से इन एक्सटेंशन्स को हटा दिया है. लेकिन अगर आपके ब्राउज़र में ये पहले से इंस्टॉल हैं तो इन्हें मैन्युअली हटाना होगा.

Image Source: Pixabay

अगर आपने इन एक्सटेंशन्स को इंस्टॉल किया है तो तुरंत अनइंस्टॉल करें. ब्राउज़र में जाएं और chrome://extensions/ पर जाकर इन एक्सटेंशन्स को हटाएं.

Image Source: Pixabay

अगर आपका Chrome स्लो हो गया है या अजीब ऐड्स और पॉप-अप दिख रहे हैं तो सतर्क रहें. अपने ब्राउज़र की सेटिंग्स चेक करें और अनवांटेड एक्सटेंशन्स हटाएं.

Image Source: Pixabay

अपने ब्राउज़र से इन एक्सटेंशन्स को तुरंत हटाएं. सिक्योरिटी टूल्स और एंटीवायरस इंस्टॉल करें. Chrome को अपडेट रखें और किसी भी संदिग्ध ऐक्टिविटी से बचें.

Image Source: Pixabay