हिमाचल प्रदेश की सोशल मीडिया स्टार लेडी अफसर ओशिन शर्मा का ट्रांसफर हो गया है संधोल की तहसीलदार ओशिन को सुक्खू सरकार ने अबतक कोई पोस्टिंग नहीं दी है उन्हें शिमला में प्रशासनिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है 32 वर्षीय लेडी अफसर ओशिन शर्मा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं उनके कई प्लेटफॉर्मों पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. X पर 109K, इंस्टाग्राम पर 348K फॉलोअर्स हैं फेसबुक पर 296K और ओशिन शर्मा पब्लिक ग्रुप में 128K फॉलोअर्स हैं सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं ओशिन शर्मा हिमाचल की अकेली महिला अधिकारी नहीं हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं ओशिन शर्मा ने इंस्टाग्राम पर आखरी पोस्ट 13 सितंबर को डाला था.